नेशनल हाईवे पर ट्रक को ठीक करने के दौरान तेल के टैंक में लगी आग, दो लोग गंभीर रुप से झुलसे

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:59 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : तपती गर्मी जहां सभी को परेशान कर रही है। वहीं अब आप अगर ज्वलनशील पदार्थ के पास काम कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि सोनीपत से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नेशनल हाईवे 1 पर ट्रक को ठीक करते समय तेल के टैंक में आग लग गई। जिसके कारण दो शख्स बुरी तरह से झुलस गए।

जानकारी मुताबिक सतीश सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला और राकेश दिल्ली का रहने वाला है। दोनों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुँची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एएसआई बलवान ने बताया कि नेशनल हाईवे 1 पर एक निजी ढाबे के पास एक ट्रक को ठीक किया जा रहा था तो ट्रक के तेल के टैंक ने आग पकड़ ली। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को पहले गन्नौर सामान्य अस्पताल में ले जाया गया था और उसके बाद अब दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static