12 अप्रैल को इनेलो नेता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे, राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 04:44 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): खाद की बढ़ती कीमतों,कृषि कानून और गेहूं की सुचारु खरीद करवाने को लेकर प्रदेश भर में इनेलो नेता कार्यकर्ता 12 अप्रैल को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गवर्नर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। ये जानकारी इनेलो के राष्ट्रिय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में अपने निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान दी,अभय चौटाला ने कहा की सरकार किसान हितेषी होने का दावा करती है,जबकि किसान आज सबसे ज्यादा दुखी है।

अभय चौटाला ने कहा की सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाना चाहती है किसानो को कमजोर करने पर जुटी है,फसल के सही दाम नहीं मिल रहे है जबकि डी ए पी के दाम बढा दिए है.उन्होंने कहा की किसान आज मंडियों में अपनी फसल को बेचने को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है.अभय चौटाला ने कहा की हम सभी मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे,अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगाया।

अभय चौटाला ने कहा की अब तक जितने भी घोटाले हुए है उनमे मुख्यमंत्री खुद शामिल है.अभय ने कहा की कई मामलों की जाँच रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास पहुंची है वो उन्हें क्यों नहीं सार्वजनिक करते। फ्लिपकार्ट को ज़मीन अलॉट किये जाने पर अभय चौटाला ने सवाल उठाये है,अभय ने कहा की इस ज़मीन को अलॉट करने में धांधली की है.जिसकी जाँच होनी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static