अयोध्या मामले पर सीएम ने कहा- फैसला संतोषजनक है, भाईचारा बनाए रखें

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हरियाणा सरकार ने नई दिल्ली में एक बैठक की। अयोध्या फैसले के बाद हरियाणा प्रदेश में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव उत्पन्न न हो इस पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक के खत्म होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है, जजों ने इस मामले का स्थाई समाधान दिया है। सीएम ने हरियाणा के लोगों से अपील की आपसी भाईचारा बनाकर रखें, फैसला संतोषजनक है।

उधर, इस बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अयोध्या के फैसले को लेकर की गई बैठक में चर्चा की गई। प्रदेश में शांति बनी रहे, इसी को लेकर हुई चर्चा। उन्होंने कहा कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार के फैसले पर सीएम मनोहर ने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर होगा मंत्री मंडल विस्तार होगा। अभी आलाकमान से मुलाकात का समय तय नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static