दुष्यंत को अगला सीएम बताए जाने पर बोले भाजपा के मंत्री- घर की बैठक में पड़ोसी का जिक्र ठीक नहीं

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 08:17 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): गत दिवस झज्जर के गांव दादरी तोए में आयोजित हुई जेजेपी की जनसरोकार रैली में पार्टी के हर वक्ता द्वारा डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला को हरियाणा का अगला सीएम बताए जाने को प्रदेश के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सही बताया है। उन्होंने कहा है कि बेशक जेजेपी का भाजपा के साथ गठबंधन है और वह सरकार में भी शामिल है, लेकिन रैली उसकी अपनी पार्टी की थी। उसमें वह भाजपा का जिक्र करे या न करे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि घर की बैठक में पड़ोसी का जिक्र करना ठीक नहीं। 

मंत्री ओपी यादव झज्जर में परिवेदना समिति की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। यहां उन्होंने बैठक में 22 परिवादों का निपटारा किए जाने की बात कही। बाद में मीडिया के रूबरू हुए मंत्री यादव ने झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें भुक्कल ने बैठक में शामिल होने के बाद समय खराब होने की बात कही थी और कहा था कि बैठक में किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता और केवल कागजी खानापूर्ति की जाती है। मंत्री यादव ने कहा कि यदि कांग्रेस विधायक भुक्कल को ऐसा लगता है तो वह बैठक में भाग लेने के लिए न आएं, क्योंकि उन्हें फिर दोबारा से अपना समय खराब नहीं करना चाहिए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static