ठगी का दौर जारी: महिला पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, शिकायत पर वापिस आई राशि

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 08:50 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में साइबर क्राइम का अपराध लगातार बढ़ रहा है। अब तो साइबर अपराधी पुलिस को भी शिकार बनाने में पीछे नहीं रह रहे हैं। एक ऐसे ही मामले में साइबर थाना पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के खाते की जानकारी लेकर डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। हालांकि तुरंत शिकायत करने पर साइबर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग किया और शातिरों के एकाउंट ब्लॉक करा दी। इससे महिला पुलिसकर्मी के एकाउंट में साइबर ठग द्वारा ट्रांसफर की डेढ़ लाख रुपए की राशि वापिस उसके एकाउंट में आ गई।

महिला पुलिसकर्मी कमलेश देवी फोन पे के माध्यम से अपने परिचित को तीन हजार रुपए ट्रांसफर कर रही थी लेकिन सफल नहीं हुईं। इस पर उन्होंने गूगल से फोन पे टोल फ्री का नंबर सर्च किया। यह नंबर भी ठगों का निकला। उन्होंने एकाउंट की सारी जानकारी लेकर तीन एकाउंट में कमलेश के एकाउंट से डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। कमलेशदेवी ने ठगी की शिकायत तुरंत साइबर पुलिस को की। पुलिस ने पता किया तो मालूम चला कि यह राशि जिन एकाउंट में ट्रांसफर हुई है वह तमिलनाडू, उत्तराखंड एवं झारखंड के हैं। पुलिस ने सबसे पहले इन तीनों स्टेट के एकाउंट ब्लॉक कराए और फिर बैंक के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए वापिस कमलेश देवी के एकाउंट में पहुंचाए। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन लेन-देन के समय विशेष सतर्कता बरतें। ठगी हो, तो तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static