रेवाड़ी में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता का बनाया जाएगा गोदाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 09:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने घोषणा की है कि रेवाड़ी जिला के बालावास गांव में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाया जाएगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिला के गांव खंडोडा में भी अगर पंचायत ज़मीन दे दें तो गोदाम बनाने के लिए राशि मुहैया करवा दी जाएगी, जिससे किसानों को खाद व बीज इत्यदि रखना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि मिनिमम क्रेडिट लिमिट (एमसीएल) की ली हुई राशि वापस कर दी जाएगी तो एमसीएल फिर से शुरू कर दी जाएगी।

सहकारिता मंत्री आज रेवाड़ी में दी सुलखा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड एनसीडीसी द्वारा प्रायोजित व आईसीडीपी रेवाड़ी द्वारा निर्मित समिति कार्यालय में दुकानों और सोलर सिस्टम का उद्घाटन करने दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बिना ब्याज के पैसा दे रही है, बिना पेनल्टी के पैसे देती है, तो उसमें भी फायदा उठाओ तथा अपनी किस्त जमा करवाओ, तो फिर हम कहेंगे कि किसान पैसा वापस देते है, तो एमसीएल को शुरू किया जाए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static