शहरी क्षेत्रों में दोबारा शुरू हुई ऑनलाईन रजिस्ट्री की सेवा, 1 सितंबर से ले सकेंगे लाभ

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 11:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने रजिस्ट्री घोटाला सामने आने के बाद शहरी क्षेत्रों में बंद की गई ऑनलाईन रजिस्ट्री की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। शहरी क्षेत्र के नागरिक इसका लाभ कल यानि 1 सितंबर से उठा सकते हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्री के लिए वेबसाईट पर रजिस्ट्री के अप्वाइंटमेंट लेने व अप्वाइंटमेंट की उपलब्धता के लिए लिंक उपलब्ध करा दिए गए हैं।

हरियाणा के रेवेन्यु विभाग ने यह आदेश सोमवार को जारी कर यह जानकारी दी है। जिसमें बताया है कि रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 के सेक्शन 17 व 18 के तहत रजिस्टर्ड जमीनों की रजिस्ट्री, जो कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए रोक दी गई थी। अब यह सेवाएं 1 सितंबर 2020 से दोबारा शुरू कर दी गई हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्री के लिए वेबसाईट https://jamabandi.nic.in/ पर 'रजिस्ट्री के अप्वाइंटमेंट लेने' व 'अप्वाइंटमेंट की उपलब्धता जांचने' के लिए लिंक उपलब्ध करा दिए गए हैं।

PunjabKesari, Haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static