किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, कहा- जो सरकार जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ, उसका पतन जरूरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 11:11 AM (IST)

नरवाना : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर बाद बद्दोवाल टोल प्लाजा पर नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सारी सुख-सुविधाएं छोड़कर किसानों ने संघर्ष की जो राह पकड़ी है उससे समूचे देश का वातावरण बदल गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग जात-पात का जहर फैलाते थे आंदोलन के माध्यम से उनको तमाचा मारा है।

चौटाला ने कहा कि सरकार किसान को उसके ही खेत में मजदूर बनाने में लगी हुई है। इस समय जो माहौल देश में कायम है उसके हिसाब से देश में मध्यावधि चुनाव होंगे, सरकार का पतन होगा और जब मध्यावधि चुनाव होंगे तो आपके निर्णयों अनुसार आपकी इच्छा से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करने के पक्ष में हैं। चौधरी देवीलाल ने पूरी उम्र आम नागरिक की मूलभूत सुविधाओं बारे जिक्र किया और कहा था कि रोटी, रोजी, कपड़ा, शिक्षा और चिकित्सा का प्रबंध सरकार करे। उन्होंने कहा कि जो सरकार जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हो उसका पतन जरूरी है। वोट के माध्यम से ऐसी सरकारों का पतन किया जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static