ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद टूटेगा गठबंधन, होंगे मध्यवधि चुनाव: ओपी चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 11:54 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने यमुनानगर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव को टाल रही है। 6 महीने में चुनाव कराने होते हैं लेकिन सरकार लगातार चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि जब ऐलनाबाद उपचुनाव होगा तो निश्चित रूप से इनेलो उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा और बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। 

चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव के बाद हरियाणा में चल रहा गठबंधन टूट जाएगा और मध्यावधि चुनाव होंगे। मध्यावधि चुनाव में इनेलो सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि वह 3610 युवाओं को नौकरी देने के लिए 10 साल की सजा काट कर आए हैं अब उससे भी ज्यादा बल्कि सभी परिवारों में युवाओं को नौकरियां देंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static