श्याम सिंह राणा का इस्तीफा मंजूर, ओपी धनखड़ ने शुभकामनाओं सहित 'गड़े मुर्दे' उखाड़े

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:00 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हल्का रादौर से विधायक रहे श्याम सिंह राणा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी  की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रादौर में अपने निवास पर बुलाई गई पत्रकारवार्ता में भाजपा छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी पदों से त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को भेज दिया है। जल्द ही वह अपने समर्थकों से विचार विमर्श कर किसी दल में शामिल होने की घोषणा करेंगे।
PunjabKesari
प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने गड़े मुर्दे उखाड़ते हुए उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।  उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों के साथ सदैव है। मंडी में एक-एक दाने की एमएसपी पर खरीद करवा रही हैं। आपको पार्टी ने जिला अध्यक्ष बनाकर व चुनाल लड़वाकर एंव मुख्य संसदीय सचिव बनाकर बहुत मान सम्मान  दिया, किंतु आप चुनाव मे कर्णदेव कम्बोज का साथ देने में असर्मथ रहें। अापकी व्यक्तिगत महत्वकांक्षायें हावी रही है। आपके लिए अभी यहीं एक मात्र रास्ता बचा था । आपका इस्तीफा स्वीकार है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रादौर के सीटिंग विधायक श्याम सिंह राणा का टिकट काटकर कर्णदेव कम्बोज को टिकट दिया था। वहीं टिकट कटने के बाद इनका ऑडियो भी हुआ वायरल हुआ था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static