बिजली विभाग को खुली चेतावनी- गांव में कोई भी कर्मचारी न आए वरना खुद होंगे जिम्मेवार

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 06:20 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): टोहाना के गांव नागला में ग्रामीणों ने आज बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए। उनका कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आकर ग्रामीणों को परेशान करने कर रहे हैं। जब बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आते हैं तो इसकी सूचना स्थानीय सरपंच को नहीं दी जाती, जिसको लेकर उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर धरने पर हैं। ऐसे में जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रशासन से बहिष्कार रहेगा। 

उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में प्रवेश न करें, वरना किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेवार वह खुद होंगे। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनके गांव में आकर नाजायज दबाव बनाने के लिए जुर्माने भी लगा रहे हैं, जिसे गांव के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static