स्कूल खुलने से बच्चों के खिले चेहरे, गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:58 AM (IST)

करनाल (विकास): लंबे इंतजार के बाद आखिर स्कूल खुल गए हैं।  सरकार की तरफ कोविड - 19 को लेकर दी गई गाइडलाइन का स्कूल पालन करते नज़र आ रहे हैं।  करनाल के रेलवे रोड पर स्थित राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चें जैसे ही प्रवेश करने लगे  टीचर्स के चेहरों पर मुस्कान दिखी। 

 स्कूल के गेट पर ही बच्चों की एंट्री से लेकर उनके तापमान की जांच , सेनेटाइजर और मास्क की अच्छे तरीके से देख रेख की जा रही है। बच्चों का कहना है कि घर पर पढ़ाई अच्छे ढंग से नहीं हो पाती थी। कभी नेट नहीं तो कभी लाइट नहीं तो कभी मोबाइल नहीं। अब पढ़ाई भी होगी और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा , साथ ही साथ अपने दोस्तों से भी मिल पाएंगे।  
 
स्कूल लगने के साथ साथ ऑनलाइन शिक्षा भी जारी रहेगी।  स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए आने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र ज़रूरी है । अगले सप्ताह से छठी से आठवीं के स्कूल भी खुल जाएंगे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static