ठंड का प्रकोप जारी : नारनौल में एक डिग्री तो रेवाड़ी में आधा डिग्री तापमान लुढ़का

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 10:42 AM (IST)

रेवाड़ी/नारनौल (योगेंद्र सिंह) : ठंड के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। जहां रविवार को नारनौल में पारा करीब एक डिग्री तो रेवाड़ी में आधा डिग्री लुढक़ा। नारनौल में पारा पांच हो गया। जो कि हरियाणा में हिसार के बाद सबसे कम तापमान रहा। हिसार का तापमान 4.7 था। सीमावर्ती राजस्थान के चुरू व सीकर की रात देश के मैदानी भागों मेंं लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडी रही। चुरू व सीकर का न्यूनतम पारा करीब तीन डिग्री रिकार्ड किया गया।

पारा लुढक़े से नारनौल व रेवाड़ी में भी सुबह हलका कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विभाग द्वारा ठंड बढऩे का कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी बताया जा रहा है। साथ ही उत्तर पश्चिमी हवाएं भी लगातार चल रहीं हैं। मौसम विशेषज्ञ डा. एमएल खीचड़ के अनुसार इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में नवंबर माह से ही रूक-रूककर बर्फबारी हो रही है। हवाएं उत्तर-पश्चिमी चलने के कारण मैदानी क्षेत्रों में पारा लुढक़ा है और जो आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी। यानि ठंड का प्रकोप अभी ओर लोगों को सहना पड़ेगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static