लोन फ्रॉड केस में ED का एक्शन, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल का मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 12:33 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित): प्रवर्तन निदेशालय  ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल  के मालिक राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार किया है। गहलोत पर 200 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी का आरोप है।  पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सीबीआई को गुरुग्राम में लगभग 18.98 एकड़ भूमि पर एक कमर्शियल बिल्डिंग के कथित अवैध निर्माण के मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। अन्य लोगों की मिलीभगत से इमारत के उप-नियमों और वैधानिक प्रावधानों का खुले तौर पर उल्लंघन किया गया था। यह आरोप लगाया गया था कि जिस जमीन पर एंबिएंस मॉल बनाया गया था, वह एक हाउसिंग प्रॉजेक्ट के लिए थी।

सीबीआई ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर एक निजी व्यक्ति गहलोत, एंबिएंस लिमिटेड व एंबिएंस डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और हुडा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अज्ञात अधिकारियों और अज्ञात निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी और सीबीआई ने पिछले साल गहलोत के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static