सड़क हादसे में कार में जिंदा जला फैक्ट्री का मालिक, सेंट्रल लॉक कारण नहीं खोल पाया खिड़की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 04:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक): रोहतक जींद रोड पर देर रात ड्रेन नंबर 8 के पास रिट्ज कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आग लगने से रामनगर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय राजीव की झुलसने के कारण मौत हो गई। राजीव की टिटौली गांव में गत्ता फैक्ट्री है। पुलिस के अनुसार कार का सेंट्रल लॉक लगा हुआ था। इस कारण राजीव अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर नहीं निकल पाए। राहगीरों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। 

सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस ने राजीव के परिवार को भी हादसे की सूचना दी। थाना सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया है। रात को राजीव कार में सवार होकर टिटौली से पेमेंट लेने के लिए गए था। वापस आते वक्त रास्ते में राजीव कीकार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकरा गई। इस कारण कार में आग लग गई। सेंटर लॉक होने की वजह से राजीव कार से बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाए । कार में लगी आग में वो जिंदा जल गए।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static