मालिक ने मजदूरों से मांगा घर का किराया, खाली करवाने की भी दे रहा था धमकी, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:52 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित)- साइबर सिटी के सेक्टर 53 इलाके में बने इन अस्थाई टिन शेड का जबरन किराया वसूलने के चलते गुरुग्राम पुलिस ने 3 से 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। दरअसल यहां रहने वाले मजदूरों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि लॉक डाउन के चलते उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो रहा है ऐसे में इन टिन शेड का मालिक उनसे जबरन किराया वसूलने के लिए दबाव बना रहा था और किराया न देने की एवज में टिन शेड(झुग्गियों )को खाली करने के लिए धमकियां दे रहा था जिसको लेकर शिकायत दी गयी थी।

वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो इस महामारी और आपातकाल स्थिति में लोग एक दूसरे की हर सम्भव मदद कर रहे है, वही दूसरी और सेक्टर 53 सरस्वती कुंज से सटी इन टिन शेड(झुग्गियों )के मालिक इन मजबूरों से जबरन वसूली करने में जुटे थे जो कि इस लॉक डाउन जैसी स्थिति में कही से भी तर्क संगत नहीष पुलिस यह भी तफ़्तीश करने में लगी है कि नियमो को ताक पर रख इतने बड़े तौर पर इन मालिको ने आखिर कैसे यह बस्ती बसाई हुई थी, वही एसीपी ने ऐसे तमाम मालिको से अपील भी की ,की ऐसे समय मे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों की मजबूरों की मदद करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static