ऑक्सीजन खत्म हुई तो कोविड मरीजों को तड़पता छोड़ भागे डॉक्टर, 9 लोगों ने तोड़ा दम(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:56 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के कीर्ति अस्पताल में एक ही रात में 9 कोविड मरीज़ो की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात में अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई जिसकी वजह से इलाज कर रहे डॉक्टर्स यहां से भाग गए और मरीजो को भगवान भरोसे छोड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे इधर उधर से डॉक्टरों की टीम बुलाई, लेकिन तब तक 9 मरीज मर चुके थे।

जानकारी के अनुसार रात साढ़े दस बजे अस्पताल के डॉक्टर्स अचानक गायब हो गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों का, जिन्होंने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि रात में अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई जिसके बाद इलाज कर रहे डॉक्टर्स यहां से भाग गए और 6 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई।  घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। जब लोगों को रात में पता चला कि अस्पताल से डॉक्टर भाग गए हैं तो अस्पताल में मौजूद परिजनों ने यहां पर हंगामा करना शुरु कर दिया जिसके बाद लोगों के पुलिस को बुला लिया और पुलिस पर भी आरोप लगाने लगे कि पुलिस के सामने से डॉक्टर्स भाग गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static