यहां फ्री में मिलती है ऑक्सीजन, कालाबाजारी करने वालों को लेना चाहिए सबक

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 07:15 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कोरोना संक्रमण का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी वजह से मानवता जिंदा है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए रोहतक में कुछ युवाओं ने मिलकर फ्री ऑक्सीजन देने का काम शुरू किया है। ऑक्सीजन लेने वाले लोग भी दिल से इनका धन्यवाद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों की देश को जरूरत है।

रोहतक गांधी कैंप चाऊमीन चौक के रहने वाले जितेंद्र विज के पड़ोस की रहने वाली आंटी को कोरोना संक्रमण के चलते सांस लेने में दिक्कत हुई वह मदद के लिए इधर-उधर भागे, लेकिन उनको ऑक्सीजन मिलने में काफी दिक्कतें पेश आई। हालांकि भागदौड़ कर ऑक्सीजन मिल गई और उनकी आंटी की जान बच गई। ऐसे में उन्होंने सोचा कि ऐसे कितने लोग होंगे जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है और नहीं मिल पा रही है। कॉलोनी के रहने वाले कुछ युवकों ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठा लिया।

PunjabKesari, Haryana

यह लोग बड़े सिलेंडर खरीद कर ऑक्सीजन ला रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को छोटे सिलेंडरों में यह ऑक्सीजन फ्री भर कर दे रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि कालाबाजारी करने वालों को कुछ सोचना चाहिए कि उनका भी परिवार है और ऐसे समय में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना मानवता के लिए बहुत गलत है। 

जितेन्द्र ने कहा कि छोटे सिलेंडर हम इसलिए दे रहे हैं ताकि सबकी मदद हो सके। ऑक्सीजन लेने के लिए अपना छोटा सिलेंडर और डॉक्टर की पर्ची लेकर कोई भी आ सकता है वे उन्हें फ्री में ऑक्सीजन देंगे। उनके पास हर रोज लगभग 200 के करीब आदमी ऑक्सीजन लेकर जा रहे हैं और उनके पास रोहतक से ही नहीं आसपास के जिलों से भी ऑक्सीजन लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर और जरूरत पड़ी तो और भी ऑक्सीजन के सिलेंडर देने की कोशिश करेंगे।

PunjabKesari, Haryana

अपने परिजनों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की समाज को बहुत जरूरत है, जो बिना किसी भेदभाव के लोगों को फ्री में ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। कालाबाजारी करने वाले लोगों को इनसे सबक लेना चाहिए कि मजबूरी में किसी का फायदा ना उठाएं। भविष्य में अगर उन पर दिक्कत आई तो उनकी कौन मदद करेगा। वह इन लोगों का बार बार धन्यवाद करते हैं जो इस दुख की घड़ी में लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static