अब नहीं टूटेगी जिंदगी की डोर, रेवाड़ी के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 03:01 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): ऑक्सीजन किल्लत के चलते लोगों की जिंदगी की डोर अब नहीं टूटेगी। ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक अस्पताल में चार मरीजों की मौत के बाद से जिला प्रशासन एवं सांसद राव इंद्रजीत यह स्थिति दोबारा ना बने इसको लेकर प्रयासरत थे। 

अभी तक जिले को तीन एमटी ऑक्सीजन मिल रही थी। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने डीसी यशेंद्र सिंह से जिले की हालात की डिटेल ली और कोटा बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू किए। उन्होंने ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित करने वाली कमेटी एवं फूड एडं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर मोहम्मद शाईन से बातचीत की। आज उनके प्रयास रंग लाए और मोहम्मद शाईन ने रेवाड़ी जिले का कोटा तीन एमटी से बढ़ाकर चार एमटी करने का पत्र जारी कर दिया।

डीसी यशेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना से जंग जीतने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और अब ऑक्सीजन कोटा बढऩे से जंग जीतने में ओर मदद मिलेगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static