पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा, जानिए हरियाणा में कब होगा मतदान ?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 10:05 AM (IST)

पानीपत : हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आगामी सितम्बर माह में पंचायत के चुनाव शुरू हो सकते हैं। यह बात प्रदेश के पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने यहां जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद पत्रकारवार्ता में कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो गबन या गलत कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आई गबन की शिकायतों पर मंत्री ने माना की शिकायतें आ रही हैं तो गबन हुआ होगा लेकिन सरकार जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रही है। हरियाणा में कई विधायकों को मिल रही धमकी के बारे में पूछे जाने पर पंचायत मंत्री ने कहा कि पुलिस सुरक्षा बढ़ा रही है व धमकी देने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा की अलग विधानसभा की जमीन के बारे में उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री के दायरे में है।

इसके बाद उन्होंने गांव बाबैल में जनता की समस्याओं को सुना व ग्रामीणों को संबोधित किया। प्रदेश के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र बबली ने ग्रामीणों द्वारा गांव की विभिन्न समस्याएं रखने पर उन्होंने कहा कि वह गांव की समस्या को अच्छी प्रकार से जानते हैं क्योंकि वह भी गांव में पले-बढ़े हैं। बबैल गांव में भी प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार जल्द ही महिला संस्कृति भवन बनेगा। यदि ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से गांव में 3 एकड़ जमीन देगी तो पंचायत विभाग की तरफ से उसमें विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित ग्राम सचिवालय बनाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा सरकारी स्कूल की चारदीवारी की मांग पर मंत्री ने कहा कि उसे भी जल्द ही मनरेगा के तहत बनवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static