प्रदेश में समय पर ही होंगे पंचायती चुनावः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 02:38 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पंचायती राज चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में समय पर ही चुनाव होंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरोदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए गठबंधन तैयार है। भाजपा व जजपा द्वारा मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा और जीत भी हासिल की जाएगी। वही मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोई कदम उठाया जाएगा। 

दुष्यंत ने कहा कि हर चुनाव के लिए हर पार्टी तैयार रहती है और इस चुनाव के लिए भी सभी पार्टियां अपने स्तर पर तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है बिहार इलेक्शन के साथ ही चुनाव आयोग बरोदा उपचुनाव को भी करवाने का फैसला लेगी  

उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला के बरोदा उपचुनाव जीतने के दावे पर और चुनाव के बाद सरकार गिरने की बात पर कहा कि उनकी बात पर वे कभी प्रतिक्रिया नहीं देते।  चुनाव से पूर्व अभय सिंह कहते थे कि जेजेपी की एक भी सीट नहीं आएगी, लेकिन उनकी 10 सीटें आई और इनेलो एक सीट तक सीमित रह गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static