पानीपत के लोगों में डर का माहौल, पागल कुत्ते ने करीब 16 लोगों का काटा

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 05:42 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत के लोग इन दिनों अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर डर बना हुआ है। दरअसल, जिले की शास्त्री कॉलोनी और किशन पूरा में एक पागल कुत्ते ने करीब 15 से 16 लोगों को काट लिया। जिसके बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी।

हालांकि, पागल कुत्ते के आतंक को देखते हुए लोगों ने उसे मार दिया। लेकिन अब लोगों में इस बात का डर बना हुआ है कि कहीं कुत्तों में फैला कनाइन वायरस उनमें न फैल जाए। क्योंकि बीते कुछ दिन पहले हिसार में इस वायरस से करीब 14 से 15 कुत्तों की मौत हो चुकी है।

वहीं नगर निगम द्वारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कई बार टेंडर भी लगाए गए है लेकिन सब टेंडर हर बार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static