पानीपत में हो सकती है सब्जी की किल्लत, अवैध वसूली के खिलाफ माशाखोरों ने शुरू की हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 05:49 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): पानीपत शहर की नई सब्जी मंडी के माशाखोर हड़ताल पर चले गए है। कुछ दिनों से इन लोगों से कुछ दबंग मारपीट करके अवैध वसूली कर रहे हैं। दो दिन पहले नई सब्जी मंडी के महासचिव से जबरन वसूली को लेकर मारपीट की गई और उसकी फड़ी तोड़ दी गई। इससे आहत माशाखोरों ने मंगलवार से हड़ताल की घोषणा कर दी। माशाखोरों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करती और न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रही, जिससे दबंगों के हौसले बढ़ रहे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक माशाखोर काम पर नहीं लौटेंगे। माशाखोरों ने गांव सिवाह के कुछ युवकों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

 

फल एवं सब्जी खुद्रा विक्रेता कल्याण समिति के प्रधान सुलतान सिंह ने कहा कि अवैध वसूली के लिए छोटे दुकानदारों से अक्सर मारपीट की जाती है। पुलिस प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा। सुलतान सिंह ने कहा कि बीते दिनों नई सब्जी मंडी के महासचिव सुरेंद्र को मारपीट करके बुरी तरह घायल कर दिया गया। सुरेंद्र का इलाज खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। महासचिव ने कहा कि हमने बार-बार मारपीट और अवैध वसूली के मुद्दे को लेकर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यही कारण है कि आज हम लोग काम धंधा बंद करके हड़ताल पर बैठ गए हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, हम काम नहीं करेंगे। प्रधान के अनुसार, यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी उनके साथ इस तरह की वारदातें घट चुकी हैं। अब महासचिव के साथ मारपीट की गई है। सेक्टर-29 थाने में इस तरह की अलग-अलग दिनों में 4 शिकायतें दे चुके हैं, मगर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static