पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगी निजात, 37 करोड़ होंगे खर्च

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 09:16 AM (IST)

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी में रहने वाले लोगों को जल्द ही पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पहली आटोमेटिक स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की तैयारी कर दी है। इसके लिए दो कंपनियों को चुना गया है।  इस योजना पर करीबन 37 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। औद्योगिक नगरी में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है। शहर की मार्केट में सुबह और शाम के समय भारी जाम लग जाता है। जाम के कारण प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा होता है। शहर में ऐसा ही कोई क्षेत्र होगा जहां जाम की समस्या न हो। 

शहर में व्यवस्था रूप से पार्किंग ना होने के कारण ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर, सराय ख्वाजा मार्केट, केएल महता रोड, बीके नीलम चौक रोड, हार्डवेयर प्याली रोड, सेक्टर-9, 8, 9, 14, 15, 16, 21 सहित अनेक सड़कों पर गाडय़िां अवैध रूप से खड़ी रहती है। वहीं निगम की तरफ से एक भी वैध पार्किंग नहीं बनाई गई है। जिस कारण पार्किंग माफिया सड़क पर लोगों की गाडिय़ां खड़ी करवा कर पैसा वसूल कर रहे हैं। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती है। आसपास कहीं भी पार्किंग नहीं होने की वजह से बाजार में आने वाले ग्राहक ही नहीं, व्यापारी भी परेशान हैं।  ऐसे में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पहली मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static