यात्रीगण ध्यान दें, 3 महीने एक दर्जन से अधिक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:30 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जो लोग ट्रेनों से आवाजाही करते हैं उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हैं। ठंड की आहट एवं कोहरे की संभावनाओं के चलते दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद में रेल विभाग अभी से जुट गया है। कोहरे के संकट के चलते रेलवे ने रेवाड़ी से होकर चलने वाली करीब 14 ट्रेनें को रद्द करने की तैयारी कर ली है। इसके चलते ट्रेन यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जारी आदेश के अनुसार कई ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक पूरे तीन महीने रद्द रहेंगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर तीन दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक तो भगत की कोठी-कामख्या स्पेशल ट्रेन सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी। दिल्ली सराय-बीकानेर डेली स्पेशल तीन दिसंबर से दो मार्च, बीकानेर-दिल्ली सराय  एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, दिल्ली सराय-जोधपुर दो दिसंबर से एक मार्च, जोधपुर-दिल्ली सराय से तीन दिसंबर से दो मार्च, अजमेर-अमृतसर दो दिसंबर से 26 फवरी, अमृतसर-अजमेर तीन दिसंबर से 27 फरवरी, अहमदाबाद-सुल्तानपुर सात दिसंबर से 22 फरवरी, सुल्तानपुर-अहमदाबाद आठ दिसंबर से 23 फरवरी, अहमदाबा-वाराणसी दो दिसंबर से 24 फरवरी तो वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार दिसंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static