किसान से 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था पटवारी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़/जींद(धरणी): स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने खराब हुई फसल का मुआवजा खाते में डालने की एवज में किसान से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व विभाग के पटवारी को रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।

जुलाना में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इतने सख्त कानून के बाद भी सरकारी कर्मचारी धड़ल्ले से भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ताजा मामला जींद के गांव पोली का है, जहां एक पटवारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी रविन्द्र एक किसान से फसल का मुवावजा जारी करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.

बता दें कि जुलाना के पोली गांव के निवासी रमेश कुमार का 2017 का फसल मुआवजा सरकार की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन पटवारी रविंद्र सिंह ने उस मुआवजे को किसान के खाते में नहीं डाला और डालने के नाम पर उक्त किसान से 20 हजार रुपये रिश्वत देने की मांग की जिस पर किसान रमेश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static