आवारा पशुओं के कहर से लोग परेशान, आने-जाने में हो रही दिक्कत

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 11:28 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिला प्रशासन द्वारा आवारा तथा बेसहारा पशुओं पर अंकुश लगाने के आदेशों तथा दावों के बावजूद लायलपुर बस्ती, विशिष्ट कॉलोनी व सिरसला रोड़ पर घूम रहे आवारा सांड तथा गाय यहां के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। लगातार इनकी संख्या बढ़ रही है। जिसको रोकने के लिए नगर पार्षद तथा स्थानीय लोग भी कई बार गुहार लगा चुके है। लायलपुर बस्ती तथा विशिष्ट कॉलोनी की गलियों में जगह-जगह सांड तथा गायों के झुंड देखने को मिल ही जाएंगे। इस कारण न केवल लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि सड़कों पर गंदगी फैलती है।

इन पशुओं से एक्सीडेंट की भी समस्या बढ़ रही है। स्थानीय निवासी प्रीति गोयल, संजीव कुमार, दर्शन खन्ना, नीरज वधवा, विनय तथा जुगल किशोर का कहना है कि दिन रात सांड तथा गायों की बड़ी संख्या गलियों में रहती है और सुबह रोज गंदगी फैली रहती है। गर्मी के मौसम में गंदगी भी परेशानी का कारण है। कई बार लोगों को चोट भी लग चुकी है। स्थानीय निवासी विक्रम अरोड़ा विक्की का कहना है कि कुछ लोग घर के आगे ही सब्जियां तथा अन्य सामान बाहर फैंक देते हैं जिसको खाने के लिए झुंड का झुंड खड़ा रहता है। पार्षद राधे श्याम वधवा का कहना है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए नगर परिषद में समय समय पर जानकारी देते हैं। आवारा पशुओं की संख्या कम हो सकती है लेकिन इसके लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है। लोगों को अपने घरों तथा दुकानों के बाहर कुड़ा इत्यादि नहीं फैंकना चाहिए क्योंकि खाने के चक्कर में एक ही जगह पशुओं का झुंड इकट्ठा हो जाता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static