दो साल के बाद लोगों ने हर्षोल्लास से मनाई होली, चारों ओर उड़ता दिखा गुलाल

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 04:20 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले में रंगों का पर्व होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें युवाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। रंगो के पर्व होली पर युवाओं व बच्चों ने नाच गाकर खुशी मनाई। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री नरेश भारद्वाज ने बताया कि होली के त्यौहार का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर युवाओं व बच्चों में बहुत जोश है। नरेश भारद्वाज ने बताया कि सभी त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।

राकेश जांगड़ा ने बताया कि समाज की एकता व अखंडता को बनाए रखने में त्यौहारों का बहुत महत्व है। प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा के मुताबिक आपस में खुशी बांटने के लिए सभी लोग रंग लगाकर एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और खुशी मना रहे हैं और होली के त्योहार का सभी लोगों में बहुत उमंग है। समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए त्योहार को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।
 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static