कोरोना वैक्सीन लगवाने में शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम जागरूक

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 07:05 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): देश व प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। गोहाना की बात करें तो पिछले कई दिनों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे। 

गोहाना में जनवरी से लेकर कुल 144 मामले सामने आ चुके हैं, जहां 76 लोग ठीक हो चुके हैं तो 68 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं गोहाना शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के मामले ज्यादा हैं, जहां लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर भी कम जागरूक हैं।

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग कम जागरूक हैं। शहर में लोग वैक्सीनेशन ज्यादा करवा रहे हैं, उनके मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि गोहाना में चार से पांच हजारों लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और अभी तक वैक्सीन लगने के बाद कोई भी नकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static