सूअर पालन करने वालों की मुश्किलें बढ़ी, 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 09:48 AM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला कैंट में सूअर पालन करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। आबादी वाले क्षेत्र में सूअरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर परिषद ने सख्त कदम उठाया है। कैंट में सूअर पालने वाले करीब 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस में साफ चेताया गया है कि रिहायशी इलाके में सूअर पालन बंद करें। नगर परिषद् सचिव के अनुसार अगर कोई इन आदेशों की पालना नहीं करेगा  जुर्माने के साथ करवाई भी की जाएगी।

 अंबाला कैंट के कुछ इलाकों में सूअर पालन का कारोबार चल रहा है। लोग सुबह के समय अपने सूअरों को बाहर खुले में छोड़ देते हैं, ताकि वह इधर-उधर घूम सकें। सूअर गली-मोहल्लों के मोड़ व खाली प्लाटों में डेरा जमाए बैठे रहते हैं। इससे न केवल इलाके की सूरत बिगड़ती है, बल्कि जगह-जगह मुंह मारने के कारण गंदगी फैली रहती है। देरशाम लोग इन्हें अपने घरों में ठहरा लेते हैं। नगर परिषद सचिव राजेश ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नोटिस जारी किए है। इस बारे में बताते हुए नगर परिषद के सचिव ने बताया कि शहर में सूअर पाल रहे कारोबारियों को नोटिस दे दिया गया है पहले नोटिस के बाद उन्हें दो और नोटिस दिया जाएंगे अगर उसके बाद भी उन्होंने यह कारोबार बंद नही किया तो सख्त कार्रवाई इन कारोबारियों के साथ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static