जाट सूरजमल खेल स्टेडियम लंबे समय से बंद, खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 01:31 PM (IST)

कैथल (जोगिंद्र कुंडू): कैथल के करनाल रोड महाराजा जाट सूरजमल खेल स्टेडियम के बाहर जिले के खिलाड़ियों व कॉलेज छात्रों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस दौरान खिलाड़ियों ने मांग उठाई की प्रैक्टिस करने के लिए खेल स्टेडियम को खोला जाए।

PunjabKesari, haryana

प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का कहना है कि पिछले काफी समय से वे इस खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं, परंतु कुछ कोरोना के कारण और कुछ मैनेजमेंट की जिद्द के कारण खेल स्टेडियम को पिछले काफी समय से बंद कर दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। खिलाड़ियों को मजबूरन सड़क पर दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे कई बार खिलाड़ी चोटिल भी हो चुके हैं 
उन्होंने मांग उठाई कि स्टेडियम को खोला जाए ताकि खिलाड़ी यहां आराम से प्रैक्टिस कर सकें।

वहीं इस बारे जाट कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि कुछ इल्लीगल लोग यहां पर एकेडमी चलाते हैं और इस खेल ग्राउंड में प्रैक्टिस करते हैं, जोकि बिना परमिशन के यह सब कर रहे हैं। इसी कारण उन्होंने स्टेडियम को ताला लगाया है। वहीं कोरोना के कारण भी स्टेडियम बंद है। अगर जिला प्रशासन का आदेश आएगा तो वह स्टेडियम को खोल देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static