जहरीली शराब प्रकरण : रिपोर्ट के अध्ययन में देरी से तल्ख हुए विज के तेवर

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़ : सोनीपत व पानीपत सहित कई जिलों में जहरीली शराब के सेवन से 45 लोगों की मौत के मामले में गठित एस.आई.टी. की जांच रिपोर्ट के अध्ययन में देरी से अब गृह मंत्री अनिल विज खफा हैं। विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से इसकी जानकारी मांगी है। यह रिपोर्ट 18 दिन पहले गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को सौंपी गई थी। उसके बाद गृह सचिव की ओर से रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई थी, लेकिन पिछले 18 दिनों से अब तक विज के पास यह रिपोर्ट नहीं पहुंच सकी है।

वैसे तो विज हर रोज मीडिया के समक्ष जल्द खुलासे की बात करते हैं, लेकिन अंदरूनी तौर से अब विज ने एस.आई.टी. रिपोर्ट की सिफारिशों पर कार्रवाई करने का तानाबाना तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की ओर से अभी रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए हरी झंडी नहीं दी गई है। लिहाजा अगले कुछ दिनों तक रिपोर्ट ठंडे बस्ते में ही रह सकती है। वहीं विभिन्न माध्यमों से रिपोर्ट के तमाम बिंदु सार्वजनिक हो चुके हैं। जिसके आधार पर ही इनैलो नेता एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक्साइज विभाग के दो लोगों का नाम लेकर सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है। अभय ने इसका ठीकरा एक्साइज विभाग के अफसरों पर ही फोड़ दिया है।  

गौरतलब है कि 18 दिन पहले 1 फरवरी को एस.आई.टी. के मुखिया एवं ए.डी.जी.पी. श्रीकांत जाधव की ओर से गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को रिपोर्ट सौंपी गई थी। बताया गया कि गृह विभाग के ए.सी.एस. की ओर से रिपोर्ट के बिंदुओं का अध्ययन करने की जिम्मेदारी आई.ए.एस. टी.एल. सत्यप्रकाश को दी गई। लेकिन किन्हीं कारणों से 18 दिनों में एस.आई.टी. रिपोर्ट के अध्ययन का काम पूरा नहीं हो सका है। हालांकि इस बीच गृह मंत्री अनिल विज की ओर से दो बार ए.सी.एस. से रिपोर्ट के बारे में जानकारी भी मांगी गई जहां उनकी ओर से जल्द सिफारिश सहित रिपोर्ट देने की बात कही गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static