पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को पुलिस ने किया काबू, अस्पताल से भागा था मुजरिम

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 03:32 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा सीआईए पुलिस ने 9 जून को सिरसा जेल से इलाज के लिए पीजीआई रोहतक से भागे फरार मुजरिम को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को सिरसा पुलिस ने फरवरी के महीने में 2600 नशीले कैप्सूल्स के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जेल भेज दिया गया जहां से उसकी टांग के इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। इलाज के दौरान वो भागने में कामयाब हो गया। भागने के बाद वो रोहतक ,हंसी, हिसार,और सिरसा भटकता रहा। सिरसा पुलिस को जैसे ही उसके ऐलनाबाद क्षेत्र में होने की सुचना मिली सीआईए सिरसा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि इसके बाद वो राजस्थान भाग जाने की फिराक में था ताकि वो पुलिस की पकड़ से बच सके। आर्यन चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस सहित कई मामले दर्ज़ हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई अम्ल में लाइ जाएगी। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static