गणतंत्र दिवस: पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, CM  तिरंगा फहराने आ रहे हैं अंबाला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 04:01 PM (IST)

अंबाला(अमन):  गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तिरंगा फहराने अंबाला आमने वाले हैं, जिसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। ख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है तांकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके।

अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों को कड़े से कड़े निर्देश दिए है। सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही होटलों की भी चेकिंग की जा रही है तांकि ये पता लगाया जा सके कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नही ठहरा हुआ। एस एच ओ नरेश शर्मा ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्चिंग अभियान चलाया हुआ है। कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील है कि उन्हें अपने आस पास के क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static