पुलिस ने लूटपाट मामले में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटी गई नकदी की बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 09:29 AM (IST)

कैथल/गुहला-चीका : करीब एक वर्ष 8 माह पूर्व चीका स्थित एक शैलर में घूसकर पिस्तौल की नोक पर मुनीम व मालिक से लूटपाट करने के मामले में सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा 26 अप्रैल को 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। जिनका लूटी गई संपत्ति की बरामदगी हेतू न्यायालय से 28 अप्रैल तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जिसके दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटी गई गोलड चैन व अंगुठी तथा 2500 रुपए नकदी बरामद कर ली गई। पूछताछ उपरांत सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से सभी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

एस.पी. लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सौरव निवासी चीका की शिकायत पर 5 सितम्बर 2019 की सुबह वह अपने पटियाला रोड़ चीका स्थित राइस मिल में मुनीम का खाना लेकर गया था। जहां एक गाड़ी में आए 5 अज्ञात व्यक्तियों में से 3 युवकों द्वारा उन पर पिस्तौल तान दी गई तथा मारपीट करते हुए उसके गले से सोने की चैन, हाथ की अंगुठी तथा  2500 रुपए तथा मुनीम से 500 रुपए नकदी लूटने उपरांत उनको बाथरुम में बंधक बनाकर उनकी क्रेटा गाड़ी भी लूट ले गए थे।

मामले में सी.आई.ए.-1 सब-इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की टीम द्वारा सोमवार को आरोपी कृष्ण कुमार निवासी दादुपर जिला करनाल, संदीप कुमार निवासी रामपुर यू.पी., सन्नी कुमार व राजन दोनों निवासी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र तथा बंटी निवासी भीलवाड़ा राजस्थान को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया है, जिनका न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया गया था। सभी आरोपियों का न्यायालय से 28 अप्रैल तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जिसके दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटी गई गोल्ड चैन, सोना अंगुठी तथा 2500 रुपए नकदी बरामद कर ली गई। जबकि लूटी गई कार पहले ही पुलिस द्वारा बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में प्रयुक्त हथियार व गाड़ी भी जब्त की जा चुकी है। पांचों आरोपी बुधवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static