पुलिस ने एएलएम भर्ती मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): बिजली विभाग में एएलएम के पद हेतु भर्ती दस्तावेज सत्यापन में भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार, गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज उर्फ बिट्ट पुत्र सतीश कुमार वासी गांव तितरवाडा जिला शामली उतर प्रदेश  की गिरफ्तारी   प्रबंधक थाना सैक्टर 05 उप.नि. भुपेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में उप.नि. विजय कुमार पंचकूला द्वारा किये जाने की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2022 को पुलिस थाना की टीम गस्त पडताल करते हुए परेड ग्राऊण्ड सेक्टर 05 के पास मौजूद थी। जो परेड ग्राऊण्ड में बिजली विभाग में एएलएम के पद हेतु भर्ती दस्तावेज सत्यापन चला हुआ था जहां पर प्रतिदिन 1000-1200 अभियार्थी दस्तावेज सत्यापन करवानें के लिए आते है तभी वहा पर चल रही भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड नें एक व्यकित को पेश किया और बतलाया कि इस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट बार -2 मिलान करनें पर मैच नही हो रहे है जिसके व्यकित से पुछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम पता महीपाल पुत्र छोटे लाल वासी मौराली नारनौल महेन्द्रगढ बताया और कहा कि उसके ए.एल.एम पद के लिए दिनांक 14.11.2021 को अम्बाला मे अपनी जगह किसी दुसरे व्यकित से लिखित परिक्षा करवाई थी, जिस कारण आज उस व्यकित के फिन्गर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है पुलिस नें हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड पंचकूला विभाग के साथ धोखाधडी करनें पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी, भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सेक्टर 05 मामला दर्ज किया गया जिस  मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में असल उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज सहायक पुलिस आयुक्त  विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में 8 मामलें दर्ज किये गये है जिन मामलों में आगामी तफतीश करते हुए अब तक 97 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static