हत्या के प्रयास मामले में इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 08:22 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी):  पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बधावड़ निवासी रामअवतार पर जान से मारने के लिए फायरिंग मामले में 25 हजार रुपए के इनामी और मामले के 13 वें मुख्य आरोपी बधावड़ निवासी बलजीत को थाना बरवाला में IPC की धारा 307/120B/34 व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना बरवाला में गांव बधावड़ निवासी रामवतार ने शिकायत दी थी कि 05.11.2021 को गांव गुराना में मोटरसाइकिल सवार चार लड़के उसके पास पेट्रोल पंप का पता पूछने आए और एक के बाद एक उस पर फायरिंग करने लगे और धमकी देते हुए फरार हो गए। गनीमत यह रहा कि उसकी मौत नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रेस वार्ता ने बताया कि बधावड़ निवासी रामवतार शर्मा और बलजीत का जमीन को लेकर विवाद था। आरोपी बलजीत बरवाला में आढत व प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। इसके साथ बधावङ निवासी सुरेन्द्र, सन्दीप उर्फ रंगी, नरेन्द्र उर्फ बच्ची व मनीष भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है। उपरोक्त सभी ने मिलकर बरवाला में सवा चार एकड जमीन खरीदी थी और इस जमीन मे बधावड निवास रामअवतार शर्मा व सोनू शर्मा भी हिस्सेदार थे। इस जमीन के रामअवतार शर्मा व सोनू शर्मा ने अपने-अपने हिस्से के पैसे दे दिए और बाकी के हिस्से के पैसे नहीं दिए। इसलिए आरोपियों ने रामअवतार को जान से मारने की योजना बनाई और उस पर फायरिंग भी की, लेकिन वह बच गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बलजीत ग्रेजुएट है और पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। आरोपी 03.11.2021 को आजाद नगर हिसार स्थित मॉडर्न मेगा स्टोर के सामने सेक्टर 16/17 हिसार निवासी सुजिंदर सिंह पर जान से मारने की नियत से को गई गोलीबारी की साजिस में शामिल था।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static