जबरन धर्मांतरण मामला: पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, जांच के लिए एसटीएफ गठित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 08:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर और उसके साथी सहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी गठित कर दी गई है। यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी। 

उन्होंने बताया कि रोजका मेव पुलिस थाना में मनोज नाम के व्यक्ति ने 21 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर ने उसका जबरन धर्मांतरण करवाया है। इसी प्रकार 22 अगस्त को देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने भी नूंह के पुलिस थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर व उसके साथी द्वारा उसका भी जबरन धर्मांतरण कराया गया है।

उन्होंने बताया कि ये दोनों ही मामले अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। स्पेशल टास्क फोर्स इन मामलों की पूरी तहकीकात करेगी। उल्लेखनीय है कि सीआईडी व केन्द्रीय एजेंसी भी इन मामलों में अपनी जांच कर रही हैं।

(युवक को प्रलोभन देकर कराया धर्म परिवर्तन, मनोज से बना दिया अनस मोहम्मद)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static