पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों सहित दो युवकों को पकड़ा, पहले भी है आपराधिक मामले दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:30 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : पुलिस ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान गोहाना के छोटूराम चौक से एक गाड़ी से अवैध हथियार समेत दो युवकों को पकड़ा है। पकडे गए दोनों युवक राजकुमार व अनिल रोहतक जिले के खड़वाली गांव के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।

मामले की जांच कर रहे एसएचओ सवित कुमार ने बताया कि गोहाना में नियुक्त एएसआई शमशेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। एक काले रंग की गाड़ी छोटूराम चौक के पास सड़क पर खड़ी हुई थी। इससे वाहन चालकों को भी सुविधा हो रही थी। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। टीम ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 12 बोर की अवैध पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए। 

पूछताछ में पाया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार जोगेंद्र कृपाल नगर रोहतक से लेकर आये थे। पुलिस ने गाड़ी भी अपने कब्जे में ली है तथा दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static