अवैध हथियार सहित 4 युवक काबू, किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 08:21 AM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : दादरी जिला पुलिस की सीआइए स्टाफ टीम ने गांव चांदवास में स्टेडियम के सामने कार सवार चार युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को तीन देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दादरी सीआइए स्टाफ पुलिस टीम ने वीरवार को गांव चांदवास में स्टेडियम के सामने मेन रोड पर नाकेबंदी कर एक बलेनो कार को काबू किया। पुलिस टीम ने कार में सवार चार युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान गांव बल्लभ गढी निवासी सचिन, सुनील, गांव बागोत निवासी संदीप तथा गांव नौसवा निवासी अमित के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपित सचिन के पास से दो जिंदा कारतूस, सुनील से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस, संदीप से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस तथा अमित से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ बाढड़ा थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static