मिशन मुस्कान में जुटी पुलिस, टीम ने जगह-2 दंबिश देकर मासूमों को काम करते हुए पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 04:35 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : बच्चों का गायब हो जाना पूरे देश की बड़ी समस्या बन गई है। ये घटनाएं अब पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इससे निपटने के लिए हरियाणा सहित कई प्रदेशों की पुलिस ने अभियान भी चला रखा है। इसी कड़ी में पानीपत पुलिस ने मिशन मुस्कान नाम से पहल शुरु की है। आज टीम ने जगह-2 दंबिश देकर मासूमों को दुकानों व रेहड़ियों पर काम करते हुए पकड़ा और चैल वेलफेयर सोसायटी को सुपर्द किए। 

बता दें कि पानीपत की औद्योगिक नगरी में लगातार दुकानदार व रेहड़ी चालक कम पैसे में मासूम बच्चों से काम करवाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते है। यह श्रम कानून के भी खिलाफ है। इसके चलते प्रदेश के साथ पानीपत में भी मिशन मुस्कान चलाया जा रहा है। आज इस मिशन के तहत पानीपत के करीब 7 बच्चों की तलाश के साथ शहर में कूड़ा बीनने वाले और दुकान पर काम करने वाले बच्चों को बरामद किया जिन्हें अब समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा ताकि वो भी शिक्षा ग्रहण कर सके और समाज के विकास में अपना योगदान कर सके।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static