पुलिस को चेकिंग के दौरान घी के कार्टून में मिले 65 लाख रुपये

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 04:46 PM (IST)

कोसली (मोहिंदर): रात्रि गश्त के दौरान जाटूसना पुलिस को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से घी के कार्टून से 65 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की है। पुलिस जानकारी के अनुसार पकड़ी गई राशि दादरी से अलवर ले जाई जा रही थी। रात्रि गश्त के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे दादरी की ओर से एक गाड़ी आ रही थी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी चालक घबरा गया।

पुलिस ने जब इस गाड़ी की तलाशी ली तो घी के दो कार्टूनों 65 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़ी गई राशि को अभी जप्त कर लिया गया है इनकम टैक्स की टीम इस राशि की जांच करेगी कि यह राशि गलत है या सही है।

गाड़ी के मालिक दादरी निवासी आशीष गोयल ने बताया कि यह राशि तेल के कैंटरों की कीमत चुकाने के लिए भेजी जा रही थी क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहते हैं इसलिए कैश राशि भेजी गई थी। तेल का टेंडर छोड़ा गया था जिसकी आज आखिरी तारीख होने की वजह से राशि को सुबह अर्ली मॉर्निंग भेजा जा रहा था। पुलिस के अनुसार आप इनकम टैक्स की टीम जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह राशि किस तरह से अलवर ले जाई जा रही थी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static