पुलिस इंस्पैक्टर ने दिखाई दरियादिली, बिना चप्पल घूमने वाले बच्चों व महिलाओं को पहनाई चप्पले

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 10:38 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : उपमंडल के अधीन आने वाले जाखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम जोशन की दरियादली का विडिय़ो सोशल मीडिय़ा पर खूब वायर हो रहा है जिसमें वे बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों को नंगे पांव घूमते पाने पर तुंरत चप्पल पहनाते हुए नजर आ रहे है। एसएचओ ने इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगोंं को फ्री मास्क बांटकर उन्हे कोरोना से बचाव बारे जागरूक किया। 

विक्रम जोशन ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से दो दिनों के लिए मास्क डे अभियान चला रखा है जिस में बिना मास्क पहने लोगों के चालान न कर उन्हें मास्क प्रदान करना व मास्क को किस तरीके से लगाना उसकी विधि बताई गई है ताकि लोग कोरोना जैसी बीमारी से अपना बचाव कर सके। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बच्चों व महिलाओं को बिना चप्पल के देखा तो उन्होंने अपने निजी कोष से गरीब बच्चों को कपड़े व चप्पल भी वितरित की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static