एडवोकेट जनरल पर हमला करने के आरोपी पर केस दर्ज, रेलवे के साथ दो जिलों की पुलिस भी तलाश में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 04:39 PM (IST)

पानीपत(सचिन): लॉरेंस बिश्नोई के केस में सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बाद चंडीगढ़ लौट रहे पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पर हमला करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रेलवे एक्ट की धारा 152 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस के साथ-साथ पानीपत और करनाल की पुलिस भी अज्ञात आरोपी की धरपकड़ करने में जुट गई है।

दिल्ली से लौटते हुए शताब्दी पर पत्थर से हुआ था हमला

गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में शामिल होने के लिए एडवोकेट जनरल दिल्ली गए थे। दिल्ली से वे शताब्दी ट्रेन में सवार होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे। पानीपत के बाबरपुर रेलवे स्टेशन व घरौंडा रेलवे स्टेशन के बीच शताब्दी ट्रेन पर हमला हुआ। एडवोकेट जनरल  की सीट के पास वाले शीशे पर एक पत्थर आकर लगा, जिसके चलते शीशा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एडवोकेट जनरल के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह चंडीगढ़ लौट रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी के शीशे पर बाहर से पत्थर मारकर उनके डिब्बे पर हमला कर दिया। पता चला है कि शताब्दी एक्सप्रेस का शीशा चकनाचूर हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static