पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चरस व हजारों की नकदी सहित धरा युवक

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 09:49 AM (IST)

भिवानी : दादरी सी.आई.ए. स्टाफ ने एस.पी. बलवान सिंह राणा के दिशा-निर्देशानुसार अपराधियों पर नकेल कसते हुए। गांव रावलधी निवासी व्यक्ति को नशीले पदार्थ चरस व हजारों की नकदी सहित काबू किया है। उसके खिलाफ मादकता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

वीरवार को आरोपित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। दादरी सी.आई.ए. को सूचना मिली कि गांव रावलधी में एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। यदि तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए तो वह काबू में आ सकता है। इसी आधार पर ए.एस.आई. जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बताए ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को काबू किया।

जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो 312 ग्राम चरस व 56,200 रुपए की नकदी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में की। आरोपी को अदालत मेंपेश करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित की पहचान रावलधी निवासी संजय उर्फ मुच्छल के रूप में की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static