गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपने अंबाला जा रही आंगनबाड़ी वर्कर्स को पुलिस ने रोका

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 10:33 AM (IST)

इंद्री : गृहमंत्री अनिल विज को ज्ञापन सौंपने आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर अंबाला जा रही थीं लेकिन इंद्री और लाडवा के बीच गांव खानपुर के नजदीक इद्री पुलिस ने उन्हें रोक लिया तो वे वहीं सड़क पर बैठ गईं व सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंगनबाड़ी यूनियन की राज्य सचिव सुदेश रानी ने बताया कि यूनियन के फैसले के मुताबिक गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए आज जाना था और यह कार्यक्रम सरकार के बुलावे के मुताबिक हुआ था लेकिन इंद्र्री पुलिस ने सरकार के इशारे पर हमें रास्ते में ही रोक लिया।

उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी हम पीछे हटने वाली नहीं हैं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुदेश रानी, सुमन, राजरानी, विमल कोर आदि काफी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स मौजूद थीं। वहीं थाना प्रभारी इंद्री सतपाल सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स बोला कि आपने जो ज्ञापन सरकार को देना है वह उच्चाधिकारियों को दें। उनके माध्यम से आपकी बात सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। अगर वे रोड जाम करती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static