पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, किए 20 लोगों के चालान

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

इंद्री (मेन पाल): लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इंद्री में 20 लोगों के चालान किए हैं। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा देश में लॉक डाउन जनता के हित के लिए लगाया गया है। लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन के नियमों की अवहेलना कर रहे थे इसको लेकर आज शहर में नाकाबंदी कर 20 लोगों के चालान काटे गए व जुर्माना वसूला गया। मास्क न पहनने वाले लोगों पर 500 जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने हलके की जनता से अपील की है लॉक डाउन के नियमों का पालन करें मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर ने कहा कि अफवाहों से बचें, भीड़-भाड़ से दूर रहें क्योंकि यह संक्रमण भीड़ के कारण ज्यादा फैलता है। इस कारण घर से बाहर ना निकले तथा घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। लोग इस महामारी को हल्के में ना लें। पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग करें। बाहर से आए किसी भी व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें। इस महामारी को कंट्रोल करने में हम सब का सहयोग जरूरी है तभी हम इस जंग को जीत सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static