पुलिस ने नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा, 2 युवकों को काबू कर नशीली गोलियां की बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 05:47 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : एंटी नारकोटिक पुलिस की टीमों ने नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए जाखल व टोहाना क्षेत्र में दो स्थानों से झोलाछाप डॉक्टर सहित दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित काबू किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 7520 नशीली गोलियां बरामद कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। 

PunjabKesari

जानकारी देते हुए डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि एक मामले में एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जाखल क्षेत्र में गश्त पर थी तो उसे सूचना मिली कि गांव नडैल निवासी संदीप सिंह अपने घर में डॉक्टरी की आड़ में नशीली दवाएं बेचने का काम करता है। इस पर पुलिस टीम ने उसके घर के आसपास छिपकर निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आ रहे संदीप को पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4720 नशीली गोलियां बरामद हुई। जबकि दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान बाईक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2800 नशीली गोलियां बरामद की है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static