जिला परिषद चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कई गांवों का किया गया दौरा

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 08:38 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले में पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण दंग से पूर्ण कराने के लिए पुलिस अधिक्षक शशांक कुमार के दिशा निर्देश में आज कई थानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कई गांवों में दौरा किया गया। इस मार्च में थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महीपाल, थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर राम निवास, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अत्तर सिंह व थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिलें में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान कोई भी प्रत्याशी मतादाताओं को लुभाने के लिए शराब या पैसे बांटता पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि शरारती व असामाजिक तत्व व अफवाह फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहे। नशे की तस्करी करने वाले की सूचना पुलिस को दे,जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग चुनाव को लेकर हर तरह से अलर्ट है।   

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static