होली के त्योहार पर पुलिस की हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, जारी की गई गाइडलाइन

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 02:22 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): होली के त्योहार पर व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। झज्जर में पुलिस ने हुड़दंगयों के साथ सख्ती से निपटने के लिए अपना पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। लोगों से अपील की गई है कि वो शांति प्रिय ढंग से होला का पर्व मनाएं।

इस बारे में डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन राइडर, पुलिस पीसीआर, थाना प्रबंधक और यातायात पुलिस विशेष निगरानी रखेंगे और जो भी शांति को भंग करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट को लेकर चल रहे फ्रॉड से व्यापारियों को सावधान करते हुए डीएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि फ्रॉड उन्हीं के साथ होता है जो बैंक की गाइडलाइन का पालन नहीं करते। इसलिए सभी व्यापारी बैंक और पुलिस की गाइडलाइन के साथ-साथ सिक्योर मोड़ से ही पैसों का लेनदेन करें।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static